Thursday, March 11, 2010

रचा इतिहास.....

सचमुच ९ मार्च, भारतीय संसदीय इतिहास मैं एक ऐतिहासिक दिन था। क्यों की, संसद की उपरी सदन राज्यसभा की उपरी सदन मैं, महिला आरख्यन बिल को पारित होगया। १४ साल से लटकी इस बिल को पास करने मैं सरकार को बड़ी मसतकत करनी पड़ी। यादव ब्रिगेड की विरोध हेतु, ८ मार्च को राज्यसभा मैं पारित होनहीं पाया था। परंतु, सरकार ने ९ मार्च को पूरी तयारी के साथ आई थी। पहले से कांग्रेस, भाजपा और लेफ्ट ने बिल की पख्य मैं भोट देने के लिए हीप जारी किये थे । यु.पी.ए और एन.डी.ए की सभी घटक दल के साथ छोटे छोटे पार्टी भी इस बिल को सापोर्ट कर रहे थे । हाँ, ममता बानार्जी और शरद यादव इस बिल से विरोध मई थे । फिर भी, राज्यसभा मैं, १८६ भोट से यह बिल पारित होगया। क्यों की, संभीधान की धारा ३६८ के अनुसार, बिल को पारित करने के लिए, उपस्थित सदस्य की दो-तियाही भोट से पारित करना जरुरी हें । राज्यसभा मैं पारित होने के बाद, सरकार अब लोकसभा मैं इस बिल को पेश करेगी। उसके बाद, इस बिल को महामहीम राष्ट्रपती के पास भेज दिया जाएगा। राष्ट्रपती इस बील को सभी राज्य के विधानसभाओं को भेज देंगे। इस बिल को अधि से ज्यादा राज्य के विधानसभा की मंजूरी होना जरुरी हें । उसके बाद, राष्ट्रपती इस बिल को मंजूरी देंगे और उसके बाद इस महिला आरख्यन को लागु किया जाएगा। ये १०८ वा संभिधान संसोधन हैं। सायद, ए सारे पक्रिया पुरे होते होते सन २०१४ तक लागगी । खैर, जो भी हो , ये महिला आरख्यन बिल, देश कि गणतंत्र मैं एक नई इतिहास रचने की साथ ही, देश को एक नई शिखर पर पहंचाने वाला हें । जय नारी सकती जय .....

Tuesday, March 2, 2010

चकदे इंडिया.... हाकी इंडिया बले बले........

२८ फेब्रुआरी की रात ८.३५ मिनट पर, दिल्ली के मेजर ध्यानचाँद राष्ट्रीय स्ताडियमलगभग १६०० दर्शोकों से खचाखच भरा हुआ था । क्यों ना हो , भारत हाकी टीम और पाकिस्तान के विच विश्व कप हाकी मैच जो था और भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शोंकों को निराश नहीं किया । हाकी प्रेमियों की जोस चरम पर था । भारतीय खिलाड़ियों के पास गेंद आते ही, स्ताडियम मैं इंडिया जीतेगा, भारत माता की जय, चक दे इंडिया और सिंह इस किंग से गूंज रहा था। उन दर्शोकों से मैं भी शामिल था । इस मैच मैं संदीप सिंह के २ गोल और प्रोभजीत सिंह और शिवेन्द्र सिंह के १-१ गोल बौदालत, भारत ने पाकिस्तान को ४-१ से रौंद डाला। भारतवासियों को होली के मौके पर और किया तोफा हो सकता हैं ।
वेसे, कोच जज ब्रासा के आगुवाई मैं, टीम इंडिया ने ,विश्व कप मैं आपनी सुरुवात जीत की साथ की। इंडिया की अगले मैच २ फेब्रुआरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ये मैच इंडिया के आगे की रुख साफ़ करेगा। वेसे, पाकिस्तान को सिकट देकर, टीम इंडिया की आत्मविस्वास बढी हैं। इस मैच मैं, २ गोल करने वाले संदीप सिंह को म्यान ऑफ़ दा मैच घोषित किया गया । इस मैच को देखने के लिए आये दर्शोंकों को उमीद हैं, इस विश्व कप जरिये भारत फिर अपनी पुरानी रंग लौटेगा। हम तो ये ही कहेंगे- चाबास, टीम इंडिया - तुम्हे हमारा सलाम, दिल जित लिया हमारा.....