Sunday, February 28, 2010

राष्ट्रीय खेल से नदारत रहे हिंदी एलेत्रोनिक्क्स मीडिया....

आज, यानी २८ फेब्रुआरी से हाकी विश्व कप दिल्ली से सुरु हो रा हैं । क्रिकेट को अपनी धर्म और जूनून माने वालें हाकी पपूरालिटी कम जरुर हैं, परंतु जूनून कम नहीं हैं । इस का अंदाजा, आप भारत-पाकिस्तान के विच होनेवाले मैच के लिए १६०० टिकट वक्त से पहेले ख़तम हो जाना। परंतु, एलेत्रोनिक्स मिडिया को सिर्फ तो सिर्फ क्रिकेट ही चाहिए, क्यों की टी.आर.पी जो बौटर ना हैं । इस मैं कोई सक नहीं की, भारत मैं सबसे ज्यादा क्रिकेट देखते हैं, परंतु एलेत्रोनिक्स मिडिया को क्या एक जिम्मेदार निभाते हुए, राष्ट्रीय खेल को अछि तरीके से कोव्रेज़ नहीं करना चाहिए । फिर भी, कुछ अंग्रेज न्यूज़ चानेल तो दो-तीन से इस खेल के लिए कोव्रेज कर रहे हैं, जिस मैं एंडी.टीवी, सिएनेन-आईबीएन और डीडी न्यूज़ सामिल हैं । हिंदी एलेत्रोनिक्स मीडिया तो हद कर दी । एक भी कोई हिंदी न्यूज़ चानील सुबह ११ बजे तक ख़ास प्रोग्राम नहीं रखे । खुद को देश की सर्वश्रेस्ठ हिंदी चानेल का दवा करती आजतक सुबह १०.३० वजे हाकी के वदले क्रिकेट की विशेष प्रोग्राम देखहा रहे थे। हाँ व सचिन के ऊपर देखा रहे थे । इस मैं कोई दोहराई नहीं, सचिन एक महान खिलाड़ी हैं, परंतु उनको दोहोरा सतक मारते हुए, दो दिन से ऊपर होगया । क्या आज दोदिन पुराने सताकिया पारी को देखाना, महत्वपूर्ण हैं या आज की भारत-पाकिस्तान की हाकी मैच और हाकी विश्व कप को देखाना । वेसे ही हालत, स्टार न्यूज़ और बाकी न्यूज़ चानेल भी रहीं । क्या करे हमारे संभीधान की चौथा खंब माने जाने वाले, भारतीय मीडिया की ये हालत हैं, जो टी.आर.पी की एबज मैं लोगों की चाहत की बाहाना बना कर हमारे राष्ट्रीय खेल को देखाने के लिए वक्त नहीं । उनको तो सिर्फ, क्रिकेट, सेलेब्रेटी, फिल्म स्टार ही सुबह से रात तक नज़र आती हैं । अब की नज़ारा को देख कर, एसे लग राहां हैं, हिंदी एलेत्रोनिक्स मिडिया की सचाई, ईमानदारी, और हेइसियत आहिस्ता आहिस्ता गिर रहा हैं । क्या होगा, हिंदी एलेत्रिनिक्स मीडिया का ???

No comments: